THIS SITE IS AN EXTENTION OF OUR PRIMARY SITE - http://signals-parivaar.blogspot.com
**एक वेटरन की ओर से समस्त भारतिया थल वायु और जल सेनाओं के वेटेरन परिवार को अर्पित वेब साईट**OVER 14.6 LAKH HITS BY VETERANS FROM 90 COUNTRIES**BE INFORMED & UPDATED ON RULES GOVERNING VETERANS AND SR CITIZEN, VISIT HERE REGULARLY FOR AUTHENTIC DATA & INFO**THERE IS NOTHING YOU SHOULD KNOW, THAT IS NOT AVAILABLE HERE**TOMORROW NEVER COMES ACT TODAY FOR YOUR FAMILY, DON'T LEAVE - DUMPING THEM IN LURCH**SEARCH YOUR DESIRED TOPIC THROUGH SITE INDEX**OVER 2300 ASSORTED ARTICLES FOR YOUR LEISURE READING**LONG LIVE THE INDIAN ARMED FORCES**JAI HIND**

IRAN -निज़ाम ए मुस्तफा

उन्हें तो निज़ाम ए मुस्तफा ही चाहिए...!!!

यह व्यथा एक बादशाह की है, जो 38 वर्षों तक दुनिया की चौथी सबसे बड़ी मिलिट्री पॉवर वाले मुल्क का बादशाह रहा। ईरान का आखिरी शाह, मोहम्मद रज़ा शाह पहलवी। 2500 सालों की राजशाही का आखिरी बादशाह। अपने समय में ईरान में उसकी बादशाहत सचमुच की बादशाहत थी। ध्यान रहे, ये इंग्लैंड की कठपुतली बादशाहत नहीं थी।
 
उसकी इंटेलीजेंस एजेंसी सवाक की नज़र एक एक हरकत पर थी। देश में पनप रहे कुकुरमुत्ते कम्युनिस्टों से लेकर बरगद जैसी जड़ों वाले मुल्लों तक को उसने कब्जे में रखा था। कोट सूट पहनने वाला, मॉडर्न खयालों वाला, साइंस और टेक्नोलॉजी का मुरीद। अपने देश में आधुनिक इंडस्ट्रीज लगवाई, मॉडर्न शिक्षा देने वाली यूनिवर्सिटीज खुलवाई, अपने देश को एक मजबूत मिलिट्री सुपरपॉवर बनाया।
 
यह अकेला मुस्लिम देश था जिसने इसरायली इंटेलिजेंस एजेंसी मोसाद के साथ मिल कर काम किया और इसरायली सेना की मदद से अपनी सेना खड़ी की थी। औरतों को वोटिंग के अधिकार दिए, उन्हें पढ़ने के लिए यूनिवर्सिटी भेजा। उनकी बेगम दुनिया की सबसे स्टाइलिश महिलाओं में एक थी। पेरिस से जो फैशन निकलता था वो सबसे पहले उनकी वार्डरोब में सजता था।
 
तेहरान को एशिया का पेरिस कहते थे। नए साल के जश्न में शाह राष्ट्रपति कार्टर के साथ शैम्पेन चियर्स कर रहे थे, और एक मुस्लिम देश इसे टीवी पर देख रहा था। शाह को ईरान की समृद्धि और विकास के साथ साथ ईरान के शानदार इतिहास की भी फिक्र थी। वह अपने इतिहास को 2500 साल पहले, इस्लाम के 1000 साल पहले, राजा साइरस के जमाने तक देखते थे और गर्व करते थे। हिजरी कैलेंडर को हटा कर उन्होंने वह कैलेंडर लागू करवाया जो राजा साइरस के राज्याभिषेक से शुरू होता था।
 
सिर्फ अपने देश के अंदर ही नहीं, दुनिया की पॉलिटिक्स को भी उसने साध रखा था। इंग्लैंड, अमेरिका, फ्रांस जैसे सभी देशों से उनके अच्छे सम्बंध थे। सबको ईरान का तेल चाहिए था, सबको ईरान को हथियार बेचने थे। शाह ने मध्य-पूर्व में रूस को भी रोक के रखा था। पर सबको साधने के बाद भी एक छोटी सी चूक कर गए शाह...
 
पब्लिक को क्या चाहिए यह नहीं समझ सके। पब्लिक को चाहिए था इस्लाम, क़ुरान और शरिया। 14 सालों से निर्वासित और इराक में नजफ़ शहर में बैठे एक बूढ़े मौलवी की तकरीरों के कैसेट तस्करी से पूरे ईरान में बांटे जा रहे थे। शाह की बनवाई आधुनिक यूनिवर्सिटी में पढ़कर निकले युवा एक इस्लामिक शासन की मांग के समर्थन में रातों रात सड़कों पर निकल कर आ गये थे। जिन लड़कियों को उन्होंने वोटिंग का अधिकार दिलवाया, कॉलेजों में आधुनिक शिक्षा दिलवाई वे फिर से बुर्का पहन कर, हिजाब बाँध कर हाथ में खोमैनी के पोस्टर लेकर सड़क पर आ गईं थी।
 
अमेरिका का साथ था, राजनीति पर कब्ज़ा था, फौज भी वफादार थी पर शाह ईरान को संभाल कर नहीं रख पाये। इस्लामिक मुल्कों में अक्सर सेनाएं विद्रोह कर देती हैं पर यह तख्ता पलट इस बार फौज की ओर से नहीं, जनता की तरफ से हुआ था। और जनता इस बार रोटी-कपड़ा, सड़क-बिजली-नौकरी नहीं माँग रही थी, इस्लामिक राज्य और शरिया माँग रही थी।
 
शाह को रातोंरात अपने परिवार के साथ समान बाँध कर भागना पड़ा। शाही ईरान की तरक्की की यादें बस अपने फैमिली एल्बम के फोटोग्राफ साथ में ले गये। एक मुस्लिम राज्य को तरक्की और आधुनिकता देने की कीमत शाह ने चुकाई। अपने आखिरी दिन भागते भागते  बिताये। शाह को उन्हीं दिनों टर्मिनल कैंसर हो गया, दुनिया भर से अस्पताल में भर्ती होने की चिरौरी करते रहे। खोमैनी का आतंक इतना था कि अमेरिका तक शरण देने को तैयार नहीं हो रहा था।
 
जब मोदी जी मुस्लिम महिलाओं को अधिकार देने, लड़कियों को शिक्षा देने, युवाओं को रोजगार देने की बात करते हैं तो मुझे लगता है, अरे, आप मुसलमानों को यह सब जबरदस्ती देंगे क्या ?? उन्हें चाहिए ही नहीं। उन्हें यह सब शाह पहलवी ने देकर देख लिया। 38 साल उन्हें मुसलमान से आदमी बनाने की कोशिश की। दुनिया की चौथी सबसे बड़ी फौज लगवा कर भी आदमी नहीं बना पाया। आलू से सोना बनाने वाली मशीन भी इज़ाद हो जाये, लेकिन मुसलमान को इंसान नही बनाया जा सकता।



*******   END   *******

       
       
SCAN TO OPEN THE SITE


ब्रिगेडियर_नरेन्द्र_ढंड
Brig Narinder Dhand,
Founder & Convener
Veteran's Web Portals.



NOTE - Join our Email List - Please send your Rank and Name, Regt/Corps , Email ID and Mob Number to our Member COORD at " mgr.grps@gmail.com " for Registration to receive updates on Veteran's issues regularly.


*************************
**********   PLEASE DO WRITE TO US ***********

WE WELCOME YOUR COMMENTS , QUERIES, REMARKS AND SUGGESTIONS ONCE THESE ARE PLACED UNDER THE COMMENTS BELOW.

1. Kindly post your remarks under the comments below ending the same with your RANK , NAME and YOUR MAIL ID. Comments posted without your identification, we are sorry, will not be published.

2.  Our aim at SIGNALS-PARIVAAR is to guide so that you can work on it as a "DO IT YOURSELF" exercise. Ours is a "NISHKAAM SEWA" to our Community.

********************************************


No comments:

Post a Comment