*🚩धारा 370 क्या है ? इसे हटाने के लिए देशभर में क्यों उठ रही है आवाज?*
19 फरवरी 2019 www.azaadbharat.org
*🚩आज देशभर में आर्टिकल 370 और 35 ए को हटाने और कश्मीर को भारत के अन्य राज्यों के समतुल्य बनाने की मांग जोरों से हो रही है जिससे आतंकवाद और अलगाववाद पर लगाम लगाई जा सके, आज हम आपसे इसी धारा (370 और 35 ए) की बात करने जा रहे हैं ।*
*🚩आइये 370 और 35a सरल शब्दों में समझें:*